विज्ञापन

जोधपुर के इस छोरे ने जानवी कपूर के लिए फिल्म में गाया गाना , रातों रात बना न्यू सेंसेशन

जोधपुर के 14 साल के मोहम्मद फैज ने जल्द रिलीज होने वाली धर्मा प्रोडक्सन की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसिस माही' के गाने 'देखा तैनू' से सिंगिग की दुनिया में रातों रात नाम कमाया है. जिसके बाद से फैज को सिंगिग का न्यू सेंसेशन कहा जा रहा है.

May 26, 2024 11:49 IST
  • जोधपुर के इस छोरे ने जानवी कपूर के लिए फिल्म में गाया गाना , रातों रात बना न्यू सेंसेशन
    'देखा तैनू' गाना जो हजारों युवाओं के होठों पर आजकल छाया हुआ है. उसे जोधपुर के 14 साल के मोहम्मद फैज ने अपनी आवाज दी है. फैज की आवाज का इस समय इंटरनेट पर इतना क्रेज है कि हर कोई इस गाने की रील बना कर इंस्टा पर डाल रहा है. ( Faiz Instagram)
  • जोधपुर के इस छोरे ने जानवी कपूर के लिए फिल्म में गाया गाना , रातों रात बना न्यू सेंसेशन
    मोहम्मद फैज 16 फरवरी 2008 में राजस्थान की ब्लू सिटी यानी जोधपुर में पैदा हुए. बचपन से ही फैज को गाने का बेहद शौक था. अपने इसी हुनर के कारण वह सिंगिग रियलटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 में हिस्सा लिया था, और विनर बने. जिससे उसकी आवाज को एक पहचान मिली.
  • जोधपुर के इस छोरे ने जानवी कपूर के लिए फिल्म में गाया गाना , रातों रात बना न्यू सेंसेशन
    गाना गाने का उनका लगाव उन्हें आज शोहरत के मुकाम तक ले आई है. बॉलीवुड में फैज का एक प्लेबैक सिंगर के रूप में डेब्यू धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज' के गाने 'देखा तैनू' से हुआ. इस गाने को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा के व्यूज मिल चुके है.
  • जोधपुर के इस छोरे ने जानवी कपूर के लिए फिल्म में गाया गाना , रातों रात बना न्यू सेंसेशन
    'देखा तैनू' अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का गाना है जो फैज ने एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के लिए गाया है. इस फिल्म में फिल्म में जाह्नवी कपूर के अपोजिट राजकुमार राव हैं.
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;