होमफोटो‘नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की', जन्माष्टमी के मौके पर सजे मंदिर
‘नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की', जन्माष्टमी के मौके पर सजे मंदिर
देशभर में आज जन्माष्टमी की धूम लगी हैं.कृष्ण भगवान के दर्शन करने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों के कृष्ण मंदिरों में सुबह से ही भक्त जुट गए हैं. आइए आपको दिखाते है देश के कई कृष्ण मंदिरों की एक खास झलक.......
इस्कॉन सूरत के वालंटियर ने रातभर जन्माष्टमी की तैयारियां कीं. उनके ग्रुप के तीरथ दास ने बताया कि आधे से ज्यादा लोग यह सुनिश्चित करने के लिए घर नहीं गए कि तैयारियों से किसी भी तरह का समझौता न हो, हम 2 साल बाद त्योहार मनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं.