रितिक रोशन मना रहे हैं 43वां जन्मदिन
बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो माने जाने वाले रितिक रोशन आज 43 साल के हो गए हैं. साल 2000 में अपनी पहली फिल्म 'कहो न प्यार है' के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने के बाद इसी महीने रितिक अपनी नई फिल्म 'काबिल' लेकर आ रहे हैं.
-
अपनी नीली आंखों और शानदार बॉडी के चलते रितिक रोशन को 'ग्रीक गॉड' कहा जाता है. हालांकि बीता हुआ साल रितकि के लिए काफी मुश्किलों और विवादों से भरा रहा है लेकिन इस साल की शुरुआत ही वह अपनी फिल्म 'काबिल' से कर रहे हैं और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. अपनी पत्नी से तलाक और कंगना रनौत के साथ हुए झगड़े के बाद पिछले साल रितिक खबरों में तो रहे लेकिन सिर्फ विवादों के चलते.
-
रितिक रोशन का जन्म 10 जनवरी, 1974 में एक फिल्मी परिवार में हुआ. रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन एक्टर और फिल्म डायरेक्टर हैं. उनकी मां पिंकी, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर जे ओम प्रकाश की बेटी हैं. वहीं रितिक के चाचा राजेश रोशन प्रसिद्ध संगीत निर्देशक हैं. रितिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बचपन से ही कई स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार रहे हैं और उन्हें बोलने में भी तकलीफ होती थी. वह लंबे समय तक हकलाते थे.
-
अपनी इन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बाद भी रितिक ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले न केवल पूरी तैयारी की क्योंकि शुरुआत से ही वह एक एक्टर बनना चाहते थे. बचपन में रितिक 'भगवान दादा' और 'आशा' जैसी फिल्मों में सर्पोटिंग रोल और पीछे डांस करने का काम कर चुके थे.
-
अपनी पहली ही फिल्म से रितिक सुपरस्टार बन गए थे. लेकिन रितिक सिर्फ एक तरह की फिल्में नहीं करना चाहते थे और उसी साल वह 'फिजा' जैसी फिल्म का हिस्सा बने जिसमें उन्होंने एक कश्मीरी लड़के की भूमिका निभाई थी. हालांकि यह फिल्म हिट नहीं रही, लेकिन फिल्म में रितिक रोशन के काम को काफी सराहा गया.
-
रितिक की पहली सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी 'आप मुझे अच्छे लगने लगे'. इस फिल्म में वह 'कहो न प्यार है' के बाद दुसरी बार अमीषा पटेल के साथ नजर आए थे. 2002 में ही आई उनकी दूसरी फिल्म 'न तुम जानो न हम' भी कोई कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद 'मुझसे दोस्ती करोगे', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' भ्ीा फ्लॉप रही और दर्शकों को सिनेमाघर तक नहीं ला सकी.