Independence Day: लद्दाख में जश्न मनाते दिखे आईटीबीपी के जवान, देखें तस्वीरें...
Updated: Aug 15, 2021 09:41 IST देशभर में 75वें स्वतंत्रता दिवस भी धूम है और जवानों में भी इसका उत्साह देखा भी जा रहा है.
आईटीबीपी के जवान भी आजादी का जश्न को मनाते नजर आए हैं.
जवानों ने लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के किनारे तिरंगा लहरा कर जश्न मनाया.
जवानों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय का नारा भी लगाया.
तिरंगा शान से लहरा रहा है और जवान उसे सलामी दे रहे हैं.
तिरंगा लहराते जवानों के पीछे अद्भूत नजारा देखने को मिला.
लद्दाख में चीन और भारत की सेनाओं के बीच बीते साल तनाव देखने को मिला था.