विज्ञापन

Israel-Palestine Conflict: इजराइल-हमास के बीच युद्ध जारी, जंग में अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत

Israel-Palestine Conflict: इजराइल-हमास के बीच पिछले तीन दिन से चल रहे युद्ध का भयावह रूप देखने को मिल रहा है. आसमान में हर तरफ रॉकेट की रोशनी और सड़कों पर तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. हमास के हमले से इजराइल में 700 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि इजराइल के हमले से गाजा में मरने वालों की संख्या 400 से अधिक है.

  • पिछले तीन दिन से इजराइल और फिलिस्तीन आतंकी गुट हमास के बीच हिंसक युद्ध जारी है. फोटो: एएफपी
  • हमास के हमले से इजराइल में 700 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि इजराइल के हमले से गाजा में मरने वालों की संख्या 400 से अधिक है. साथ ही हजारों लोग घायल हैं. फोटो: एएफपी
  • इजराइली सैनिकों और सैकड़ों हमास के लड़ाकों के बीच कल यानी 8 अक्टूबर को पूरी रात ताबड़तोड़ गोलीबारी और बमबारी हुई. इस दौरान इजराइल ने हमास के 500 ठिकानों को निशाना बनाया. फोटो: एएफपी
  • इजराइली रक्षा बलों ने अपने ताजा बयान में कहा, "हमास आईएसआईएस (ISIS) की तुलना में काफी अधिक क्रूर था. हमास ने इजराइल के सैकड़ों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या की और दर्जनों को बंधक बनाकर गाजा ले गए. फोटो: एएफपी
  • रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह इस्लामिक जिहाद का कहना है कि उसने गाजा में 30 इजराइलियों को बंदी बना रखा है. फोटो: एएफपी
  • इसी के साथ इजराइल में हमास आतंकवादियों के चल रहे हमले में नेपाल के कम से कम 10 छात्रों के मारे जाने की खबर है. फोटो: एएफपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com