IPL9: हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंचा कोलकाता
IPL9: हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंचा कोलकाता IPL9: हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंचा कोलकाता मई 22, 2016 22:18 pm IST Published On मई 22, 2016 22:18 pm IST Last Updated On मई 23, 2016 14:25 pm IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गौतम गंभीर की टीम केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। (सभी फोटो: बीसीसीआई से) Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email दीपक हुड्डा ने गौतम गंभीर और कोलिन मुनरो को आउट कर हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दिलाई। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email यूसुफ पठान ने पारी को संभाला। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email पठान और मनीष पांडेय (48) ने मिलकर 87 रन जोड़े। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email पठान ने जल्द ही अपनी फिफ्टी पूरी की। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। डेविड वार्नर 18 रन के स्कोर पर आउट हो गए। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email हैदराबाद की तरफ से शिखर धवन ने सबसे अधिक (30 गेंदों पर 51 रन) रन बनाए। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email कोलकाता के सुनील नरेन (3 विकेट लेकर 26 रन) ने अपनी टीम की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी की। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email युवराज सिंह भी अपनी टीम की हार को टाल नहीं सके। वह 19 रन बनाकर आउट हुए। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email कुलदीप यादव ने नरेन का बखूबी साथ दिया। उन्होंने 2 विकेट लेकर 28 रन दिए। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email यूसुफ पठान और मनीष पांडे की धुआंधार पारियों और सुनील नरेन की अगुवाई में स्पिनरों के अच्छे प्रदर्शन से कोलकाता नाइटराइडर्स ने ईडन गार्डन्स पर सनराइजर्स हैदराबाद को 22 रन से हराकर शान से आईपीएल-9 के प्लेऑफ में प्रवेश किया।