IPL 2022: सनराइज़र्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दर्ज की आसान जीत
Updated: Apr 16, 2022 07:43 IST
IPL 2022: राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम के अर्धशतकों ने हैदराबाद को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 25वें मैच में कोलकाता पर सात विकेट से आसान जीत दिलाई.
टी नटराजन ने टूर्नामेंट में अपनी शानदार फॉर्म को बनाए रखा. उन्होंने पांचवें ओवर में दो बार स्ट्राइक लेते हुए पावरप्ले में शानदार शुरुआत की. उन्होंने 37 रन देकर और तीन विकेट लेकर मैच का अंत किया.
नीतीश राणा आखिरकार पिछले सीज़न की तरह अपनी दमदार फॉर्म में वापस लौटे. उन्होंने अपना 14 वां आईपीएल अर्धशतक बनाया, और अपनी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के बाद एक मुश्किल स्थिति से उबरने में मदद की.
उमरान मलिक ने मुकाबले में 27 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया.
आंद्रे रसेल ने सिर्फ 25 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने दो ओवर में 20 रन देकर दो विकेट झटके.
राहुल त्रिपाठी ने सिर्फ 37 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी पूर्व टीम को पीछे छोड़ दिया. एडेन मार्कराम के साथ उनकी साझेदारी खेल में उनकी जीत का कारण बनी.
वहीं मार्कराम ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली. साथ ही वह त्रिपाठी के साथ 94 रन की मैच जिताने वाली साझेदारी में शामिल रहे.