विज्ञापन

आईपीएल-2018, क्‍वालिफायर 1: डु प्लेसिस ने खेली शानदार पारी, फानइल में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्‍स

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टी20 लीग के पहले क्‍वालिफायर मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

  • चेन्‍नई की शुरुआत में ही दीपक चहर ने पहली ही गेंद पर शिखर धवन को बोल्ड कर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया.
  • सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने 15 गेंदों में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए.
  • हैदराबाद के खिलाड़ी यूसुफ पठान धैर्य के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन चेन्‍नई के ड्वेन ब्रावो ने अपनी ही गेंद पर एक बेहतरीन कैच पकड़ उनकी पारी पर पूर्णविराम लगा दिया. पठान 88 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.
  • टी20 लीग का पहला क्‍वालिफायर मैच का लुत्फ उठाने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी पहुंचे.
  • कार्लोस ब्रेथवेट के नाबाद 43 की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 139 रन बनाए थे.
  • 140 रन के लक्ष्‍य का पीछे करने उतरी चेन्‍नई की टीम की शुरुआत फाफ डु प्‍लेसिस ने की.
  • 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्‍नई ने दीपक चाहर (10) का विकेट गंवा दिया.
  • हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल ने दो विकेट लिए.
  • निर्णायक क्षणों ने डुप्‍लेसिस ने मैच विजेता पारी खेली और निचले क्रम के शारदुल ठाकुर (नाबाद 15 रन, 5 गेंद, तीन चौके) के साथ टीम को जीत तक पहुंचाकर ही दम लिया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com