बर्थ डे स्पेशल: 42 के हुए ऋतिक, जानें 'ग्रीक गॉड' से जुड़ी ये 24 बातें
बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' कहे जाने वाले ऋतिक रोशन आज 42 साल के हो गए हैं।
-
वजह नंबर 1: फिल्मी परिवार में जन्में ऋतिक की जिंदगी को दूर से देख ऐसा ही लगता है कि फिल्मों में आना उनके लिए जरा सा भी मुश्किल नहीं रहा होगा। पिता राकेश रोशन अपने जमाने के मशहूर अभिनेता थे और आज एक जाने माने फिल्मकार। नाना ओम प्रकाश फिल्म प्रोड्यूजर और चाचा राजेश रोशन चर्चित संगीतकार। लेकिनउनके स्वास्थ्य और हकलाने की परेशानी के कारण जिंदगी बचपन से ही चुनौतीपूर्ण रही। फिर भी इन तमाम कमियों को पार कर उन्होंने अपनी पहचान कायम की।
-
वजह नंबर 8: साल 2002 में ऋतिक की तीन फिल्में रिलीज हुईं और तीनों बुरी तरह पिट गईं। 'आप मुझे अच्छे लगने लगे', 'ना तुम जानों ना हम' और 'मुझसे दोस्ती करोगे' फ्लॉप रही। 2003 में रिलीज फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' को भी लोगों ने पसंद नहीं किया। फिल्म में उनकी 'ओवर एक्टिंग' की खूब आलोचना हुई।
-
वजह नंबर 21: ऋतिक रोशन ने जिस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया, उसी साल अपनी गर्लफ्रेंड सुजैन से शादी कर ली। उनका ये कदम बड़ा था। क्योंकि उस वक्त तक स्टार करियर के चढ़ान पर शादी करने या उसका खुलासा करने से हिचकते थे। ऋतिक ने सुजैन से शादी कर कई महिला फैन्स का दिल तोड़ा तो वहीं कईयों के दिल में सम्मानजनक जगह भी बना ली।
-
वजह नंबर 23: ऋतिक-सुजैन की 'हैप्पी मैरिड लाइफ' में 10 साल बाद तब भूचाल आया जब ऋतिक-बारबरा के अफेयर चरम पर थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'काइट्स' की शूटिंग के दौरान सुजैन नाराज होकर अपने मायके चली गई थीं. शूटिंग खत्म कर वापस लौटते ही सीधे ऋतिक अपने ससुराल गए और बीवी को मना कर वापस लेकर आए.
-
भले ही साल 2014 में तलाक और 2015 में एक भी फिल्म रिलीज नहीं होना ऋतिक की निजी जिंदगी और फिल्मी करियर के लिए बुरा रहा। लेकिन इस साल उनकी फिल्म'मोहन जोदाड़ो' रिलीज होगी जिसका उनके फैन्स बैसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऋतिक हमारी तरफ से आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई.