35 की हुईं 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा, एक नजर बॉलीवुड से हॉलीवुड तक के सफर पर...
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मंगलवार को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. महज 18 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. एक नजर डालते हैं देसी गर्ल के फिल्मी सफर पर...
-
प्रियंका का जन्म जमशेदपुर में हुआ था. इनके माता-पिता आर्मी में डॉक्टर रहे. प्रियंका के पिता डॉक्टर अशोक चोपड़ा का निधन कैंसर की जंग लड़ने के बाद 2013 में हुआ. प्रियंका चोपड़ा का बचपन बरेली में बिता. यहां के सेंट मारिया गोरिटी कॉलेज से प्रियंका ने शुरुआती पढ़ाई की.
फोटो priyankachopra के इंस्टाग्राम से -
प्रियंका के पेरेंट्स आर्मी ऑफिसर थे, इसी वजह से उन्होंने कई स्कूल बदले. 13 साल की उम्र में प्रियंका, अमेरिका चली गईं जहां वह अपनी चाची के साथ रहीं, जहां उन्होंने लगभग तीन साल बिताए और इस दौरान वहीं के स्कूल में दाखिला लिया. अमेरिका से तीन साल बाद भारत वापस आईं प्रियंका ने बरेली के आर्मी पब्लिक स्कूल में हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की.
-
आर्मी द्वारा आयोजित मई क्वीन ब्यूटी पेजेंट का खिताब प्रियंका ने बरेली में जीता. इसे बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2000 में आयोजित फेमिना मिस इंडिया में प्रियंका रनर अप रहीं. प्रियंका चाहती थीं कि वह इंजीनियरिंग या मनोरोग की पढ़ाई करें लेकिन 2000 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्होंने अभिनय को अपना करियर चुना.
-
2002 में आई अब्बास-मस्तान की फिल्म 'हमराज' शायद प्रियंका की पहली बॉलीवुड फिल्म होती, लेकिन किसी कारणों से वह यह फिल्म नहीं कर सकीं और उनकी जगह फिर अमीषा पटेल को लिया गया. प्रियंका ने फिर 2002 में ही एक तमिल फिल्म 'थामीजान' में अपने अभिनय की शुरुआत की और 2003 में सनी देओल की फिल्म 'द हीरो' से बॉलीवुड में कदम रखा, यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद वे अक्षय कुमार और लारा दत्ता के साथ फिल्म 'अंदाज' में नजर आईं, फिल्म को दर्शकों से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला.
-
2014 प्रियंका के करियर के लिए बेहद खास रहा. ओलंपिक विजेता एम सी मैरीकॉम की जिंदगी पर आधारित फिल्म में प्रियंका ने 'मैरीकॉम' का किरदार बखूबी निभाया. ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 62वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया.
-
फिल्मों के बाद प्रियंका ने अमेरिकन सीरीज 'क्वांटिको' से टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू किया. शो में एलेक्स पेरिश का किरदार निभाकर प्रियंका ने इंटरनेशनल फिल्म जगत में अपनी खास पहचान बनाई. इस सीरीज के लिए उन्हें दो बार पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.