होमफोटोजन्मदिन मुबारक हो लारा दत्ता, 39 की उम्र में अपने 'अंदाज' से जीत रहीं दिल
जन्मदिन मुबारक हो लारा दत्ता, 39 की उम्र में अपने 'अंदाज' से जीत रहीं दिल
अभिनेत्री लारा दत्ता साल 2000 से अब तक मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली एक मात्र महिला बनी हुई हैं.अभिनेत्री ने अपनी बेटी के जन्म के बाद अभिनय से ब्रेक लिया था. उन्होंने साल 2013 में फिल्म 'डेविड'से कमबैक किया था. उनकी आखिरी फिल्म साल 2016 की 'अजहर' थी. लारा दत्ता 39 साल की हो चुकी हैं, उनके जन्मदिन के मौके पर आइए डालते हैं उनके अब तक के फिल्मी सफर पर एक नजर...
As she turns 39 today, here is a look at her journey so far.
लारा दत्ता का जन्म गाजियाबाद के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी हैं और उनकी एक बहन भी एयर फोर्स में कार्यरत हैं. लारा बैंगलोर में पली-बढ़ी हैं, उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.
ग्लैडरैग्स मॉडलिंग कॉम्पिटीशन जीतने के बाद उन्हें 1997 में मिस इंटरकॉन्टिनेंटल पीजेंट के लिए भेजा गया. उन्होंने साल 2000 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया.
लारा ने साल 2003 में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म अंदाज से बॉलीवुड में कदम रखा. उन्हें इस रोल के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड दिया गया.
लारा ने मॉडल केली दोरजी को करीब आठ साल तक डेट किया. जब लारा ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता तब दोनों गंभीर रिलेशनशिप में थे. दोनों साल 2007 में अलग हो गए.