विज्ञापन

34 की हुईं दीपिका पादुकोण, जानें आखिर क्यों हैं सबकी पसंद

पूर्व मॉडल, एक एनजीओ संचालक और सफल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हमेशा ही दिलों को जीता है.

  • दीपिका ने 2018 में रणवीर सिंह से शादी की. दीपिका पादुकोण ने 'पद्मावत', 'पीकू' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी सफल फिल्में कीं. दीपिका 2019 में फोर्ब्स इंडिया की 100 सेलिब्रिटी की सूची में टॉप 10 में रहीं. तस्वीरों में देखिए उनका फिल्मी सफर. ये तस्वीर दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
  • दीपिका जो कि प्रसिद्ध बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं, का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क के कोपेनहैगन में हुआ था. जब वो 11 महीने की थीं तो उनके मां-बाप बैंगलौर शिफ्ट हो गए थे. दीपिका की मातृभाषा कोंकणी है.
  • हालांकि दीपिका एक बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में अपना करियर बनाने की इच्छुक नहीं थीं और उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इसे छोड़ दिया.
  • कॉलेज में रहते हुए दीपिका ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाया. वह लिरिल और लिम्का गर्ल के रूप में प्रसिद्ध हुईं. अब नेस्कैफे, फामा डि विल्स, पेप्सी और सोनी साइबरशॉट के विज्ञापनों में वो लोकप्रिय हैं.
  • मॉडलिंग करियर की सफलता के बाद दीपिका हिमेश रेशमिया के 'नाम है तेरा-तेरा' म्यूजिक वीडियो में नज़र आईं. उनकी पहली फिल्म 'ऐश्वर्या' (2006) कन्नड़ भाषा में थी.
  • दीपिका ने साल 2007 में अपना बॉलीवुड के लिए ड्रीम डेब्यू शाहरुख खान के अपोजिट 'ओम शांति ओम' से किया.
  • दीपिका को डेब्यू फिल्म में किए गए अभिनय की वज़ह से आईफा बेस्ट डेब्यू कलाकार का पुरस्कार मिला. वहीं फिल्मफेयर में भी बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड भी उन्होंने जीता.
  • दीपिका सिद्धार्थ आनंद की 'बचना-ए-हसीनो' (2008) में रणबीर कपूर के अपोजिट नज़र आईं. फिल्म हिट रही.
  • 2009 में आई 'चांदनी चौक टू चाइना' में वो अक्षय कुमार के साथ दिखीं. फिल्म फ्लॉप रही. इसी साल वो इम्तियाज अली की 'लव आज कल' में सैफ के साथ भी दिखीं. ये साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही.
  • अक्षय के साथ ही दीपिका 2010 में 'हाउसफुल' में नज़र आई
  • 2011 में रोहन सिप्पी के 'दम मारो दम' डांस नंबर के साथ दीपिका ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इसमें उनके को-स्टार अभिषेक बच्चन और विपाशा बसु थीं.
  • 2008 की फिल्म 'रेस' के सीक्वल 'रेस 2' में जॉन अब्राहम, जैकलीन, अमीषा पटेल और अनिल कपूर के साथ वो दिखीं. इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया.
  • अयान मुखर्जी की रोमांटिक फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' दीपिका की यादगार फिल्म रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
  • दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के साथ नज़र आईं. फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही 100 करोड़ का कारोबार कर लिया था.
  • दीपिका ने 2018 में संजय लीला भंसाली की इकलौती फिल्म 'पद्मावत' की. इसकी रिलीज फिल्म को लेकर हुए बवाल के बाद 1 महीने के लिए स्थगित कर दी गई थी. इस फिल्म का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 302 करोड़ रुपये रहा.
  • दीपिका और रणवीर सिंह ने कोंकणी परम्पराओं के साथ इटली में 14 नवंबर को 2018 में शादी की. जिसके अगले दिन सिंधी परम्पराओं के तहत भी दोनों ने शादी की.
  • दीपिका की शादी के बाद पहली फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म एक एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन के अनुभवों पर आधारित है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com