52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर
बॉलीवुड में 'मिस्टर खिलाड़ी' अक्षय कुमार 52 साल के हो गए हैं. इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं से एक अक्षय को एक कॉमिक स्टार के रूप में पहचाना जाता है. आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर कैसा रहा.
-
साल 1993 उनके लिए कुछ खास नहीं रहा क्योंकि इस दौरान उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप रही, जिनमें अशांत (1993), दिल की बाजी (1993), कायदा कानून (1993), वक्त हमारा है (1993) और सैनिक (1993) हैं. हालांकि, 1994 में आई फिल्म 'ये दिल्लगी' का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और इस कारण वे स्टार स्क्रीन बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट भी किए गए.
-
साल 1995 में आई फिल्म 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' ने अक्षय कुमार को बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शामिल कर दिया. फिर साल 1996 में फिल्म 'तू चोर मैं सिपाही' रिलीज हुई. इसी साल अक्षय की फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' आई, जिसमें वे अभिनेत्री रेखा के साथ काम करते नजर आए.
-
फिल्म 'हेरा फेरी' अक्षय के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म के बाद अक्षय एक कॉमिक स्टार के रूप में भी उभर कर सामने आए. दरअसल, इसके बाद उनकी फिल्म 'आवारा पागल दीवाना', 'मुझसे शादी करोगी और 'गरम मसाला' रिलीज हुई. अक्षय को फिल्मफेयर के बेस्ट कॉमिडीयन अवार्ड से भी नवाजा गया.