NDTV Khabar

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर मतदान जारी

Updated: 05 दिसंबर, 2022 10:05 AM

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 285 निर्दलीय भी शामिल हैं. वहीं दूसरे चरण की वोटिंग के लिए लगभग 26 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर मतदान जारी

मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहेगा, वहीं गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं.

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर मतदान जारी

दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए कांग्रेस, बीजेपी और आप सहित विभिन्न दलों के कुल 833 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर मतदान जारी

लोग मतदान करने के लिए लम्बी कतारों में अपनी बारी का इंतज़ार करते नज़र आए.

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर मतदान जारी

बुज़ुर्गों ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर मतदान जारी

यह तस्वीरें निशान पब्लिक स्कूल, रानीप से हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वोट डालेंगे. यहां सुरक्षा को लेकर बेहद पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर मतदान जारी

92 वर्षीय महिला ने अहमदाबाद के घाटलोडिया में वोट डाला.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com