विज्ञापन

जीएसटी लॉन्च : पहले भी 3 बार हो चुका है संसद का मिडनाइट सेशन

आज रात संसद के विशेष सत्र कें जीएसटी लॉन्च किया जाएगा. यह चौथा मौका होगा जब संसद के सेंट्रल हॉल में मिडनाइट सेशन लगेगा. इससे पहले भी आजाद भारत में तीन बार संसद का मिडनाइट सेशन बुलाया जा चुका है.

  • अब चौथी बार एक जुलाई को पूरे देश में एकीकृत टैक्‍स के रूप में लागू होने जा रहे वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मद्देनजर 30 जून की आधी रात को संसद में खास कार्यक्रम का आयोजन होगा.
  • इससे पहले 14 अगस्त 1997 को आजादी की 50वीं सालगिरह के मौके पर आधी रात को विशेष सत्र बुलाया गया. उस समय इंद्र कुमार गुजराल पीएम थे और केआर नारायणन राष्ट्रपति थे.
  • और इससे पहले 14 अगस्त 1972 को आजादी मिलने के 25 साल पूरे होने के मौके पर भी संसद का आधी रात्रि को सत्र बुलाया गया. तब वीवी गिरी राष्ट्रपति थे. इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. (AFP Photo)
  • इन सबसे पहले 14 अगस्त 1947 में सेंट्रल हॉल को कॉन्स्टिट्यूशन हॉल कहा जाता था. देश को आजादी मिलने जा रही थी. आधी रात को विशेष सत्र बुलाया गया. पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद आए और सबसे पहले वंदे मातरम गाया गया. इसके बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री (जवाहर लाल नेहरू) ने स्पीच दी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com