विज्ञापन

Google Pixel 9a की गिरी 3,000 रुपये कीमत, जानें पूरी डील

Google ने बीते महीने भारतीय बाजार में Google Pixel 9a लॉन्च किया था, जिस पर इस वक्त भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

  • Google ने बीते महीने भारतीय बाजार में Google Pixel 9a लॉन्च किया था, जिस पर इस वक्त भारी डिस्काउंट मिल रहा है। विजय सेल्स पर बैंक ऑफर से भारी बचत का मौका मिल रहा है। आइए Google Pixel 9a पर मिलने वाली डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
  • फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 9a के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान पर 7.5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (3000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 46,999 रुपये हो जाएगी।
  • Google Pixel 9a में 6.3 इंच की एक्टुआ pOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1.080x2,424 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।
  • Google Pixel 9a में चौथी जनरेशन का Tensor G4 चिप दिया गया है, जिसे Titan M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर काम करता है।
  • Google Pixel 9a के रियर में OIS सपोर्ट, क्लोज्ड लूप ऑटोफोकस और f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • Google Pixel 9a में 5,100mAh की बैटरी दी गई है जो कि Google के 45W पावर एडॉप्टर और 7.5W वायरलेस (Qi) चार्जिंग के साथ इस्तेमाल किए जाने पर 23W पर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com