यश और रूही की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए गौरी-अबराम, करीना-तैमूर
Updated: Feb 08, 2021 11:23 IST यश और रूही के चौथे जन्मदिन पर, करण जौहर ने मुंबई में एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उनके कई करीबी दोस्तों ने भाग लिया.
गौरी खान और उनके बेटे अबराम भी पार्टी में शामिल हुए.
मॉम-टू-बी करीना कपूर अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ पार्टी में पहुंची.
हमें पार्टी में रानी मुखर्जी की झलक भी मिली.
नेहा धूपिया ने बेटी मेहर के साथ पार्टी में शिरकत की.
नेहा के पति अंगद बेदी भी पार्टी में मौजूद थे.
पार्टी में शामिल होने एकता कपूर भी पहुंची.
पार्टी में शामिल होने जातीं नताशा पूनावाला.
तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य भी पार्टी में शामिल हुए.