विज्ञापन

Ganesh Visarjan 2023: धूमधाम से हो रहा है गणपति बप्पा का विसर्जन, देशभर में बरसाए जा रहे हैं फूल और गुलाल

Ganesh Visarjan 2023: गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में गणपति जी को विराजमान करते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन उनको विदा करते हुए उनका विसर्जन करते हैं. अब आज यानी गुरुवार के दिन देशभर में गणपति जी को विदा किया जा रहा है. ऐसे में कई जगहों से गणपति वसर्जन की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं.

  • आज अनंत चतुर्दशी यानी गुरुवार के दिन देशभर में गणपति जी को विदा किया जा रहा है. फोटो: पीटीआई
  • देश के सबसे प्रसिद्ध मुंबई के लालबाग के राजा की भी धूमधाम से विदाई की गई. फोटो: पीटीआई
  • मुंबई के लालबागचा राजा के विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं ने विसर्जन यात्रा निकाली. फोटो: पीटीआई
  • गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को रंगों की वर्षा करते और जश्न मनाते हुए देखा गया. फोटो: पीटीआई
  • गणपति बप्पा की विदाई के लिए भक्तों की भीड़ साफ नज़र आ रही है. फोटो: पीटीआई
  • इसके साथ ही दिल्ली, गुजरात, हैदराबाद समेत बाकि राज्यों में भी ज़ोरो शोरों से गणेश विसर्जन किया गया. फोटो: पीटीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com