होमफोटोG20: बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिले पीएम मोदी, की द्विपक्षीय बात
G20: बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिले पीएम मोदी, की द्विपक्षीय बात
जी20 को लेकर एक्शन शुरू हो चुका है. पीएम मोदी अगले दो दिन में करीब 15 द्विपक्षीय बैठकें करने वाले हैं. इसी कड़ी में पीएम ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना से द्विपक्षीय बात की है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने पर प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक बातचीत की'. फोटो: एक्स/@narendramodi
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में पीएम ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ ‘‘सार्थक विचार-विमर्श'' किया. फोटो: एक्स/@narendramodi
जी20 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने पर बातचीत की और ‘कनेक्टिविटी (संपर्क)' तथा वाणिज्यिक संपर्क जैसे मुद्दों पर चर्चा की. फोटो: एक्स/@narendramodi
पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच यह मुलाकात जी-20 बैठक से एक दिन पहले हुई है. जी20 नेता यहां नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. फोटो: एक्स/@narendramodi