विज्ञापन

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीर

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) को बुधवार को तेहरान में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. तेहरान में दिवंगत लोगों के ताबूतों के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने जनाजे की नमाज (प्रार्थना सभा) का नेतृत्व किया. इसके बाद अंतिम यात्रा तेहरान यूनिवर्सिटी से फ्रीडम स्क्वायर की ओर बढ़ी. ज्ञात हो कि रविवार को उत्तर-पश्चिमी ईरान के एक पहाड़ी इलाके में इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और सात अन्य लोगों की मौत हो गई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com