होमफोटोबाढ़ से बेहाल हुआ असम, कर्नाटक और तमिलनाडु, दिल्ली में भी हुआ जलजमाव
बाढ़ से बेहाल हुआ असम, कर्नाटक और तमिलनाडु, दिल्ली में भी हुआ जलजमाव
असम, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते हालात गंभीर होते जा रहे हैं. असम में बाढ़ से करीब 27 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कर्नाटक और तमिलनाडु में स्थिति बिगड़ती जा रही है.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक गेंडे की मौत हो गई जबकि ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां गुवाहाटी समेत कई इलाकों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.