विज्ञापन

ये हैं वो 5 टेक और स्टार्ट-अप कंपनियां, जिन्होंने हाल ही में की छंटनी की घोषणा

कैंपस सेलेक्शन के दौरान हर स्टूडेंट टेक्नोलॉजी और स्टार्ट-अप कंपनियों से अपने करियर की शुरुआत करना चाहता है। लेकिन हाल ही कुछ टेक और स्टार्ट-अप कंपनियों ने छंटनी करने की घोषणा की है। इस खबर के बाद प्लेसमेंट का इंतजार कर रहे छात्रों के बीच मायूसी छा गई है।

  • नेटवर्क उपकरण बनाने वाली अमेरिकी कंपनी सिस्को सिस्टम जल्द ही करीब 14000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी जो कि कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स का लगभग 20 फीसदी है। इसकी वजह कंपनी का खुद को हार्डवेयर से सॉफ्टवेयर सेंट्रिक ऑर्गनाइजेशन में तब्दील करना बताया जा रहा है।
  • ओला ने घोषणा की है कि वह टैक्सफॉरश्योर बंद कर रही है। इससे करीब 700 लोगों की नौकरियां जाएंगी।
  • फ्लिपकार्ट ने कहा है कि वह अंडरपरफॉर्मर्स को जाने के लिए कह रही है। सूत्रों के मुताबिक इससे करीब 300 लोगों को बाहर का दरवाजा दिखाया जा सकता है।
  • माइक्रोसॉफ्ट ने जुलाई में कहा था कि कंपनी अगले 12 महीने में 2,850 जॉब्स खत्म करेगी, जिसे आगे बढ़ाकर 4,700 तक ले जाने की योजना है। यह छंटनी उसकी कुल वर्कफोर्स के 4 फीसदी के बराबर है।
  • ग्रोसरी डिलीवरी स्टार्ट-अप ग्रोफर्स ने भी करीब 100 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com