• होम
  • फ़ोटो
  • मंगल ग्रह पर मिला हाथी जैसा जीव! अपने दावे के साथ एलियन रिसर्चर ने शेयर की तस्‍वीर

मंगल ग्रह पर मिला हाथी जैसा जीव! अपने दावे के साथ एलियन रिसर्चर ने शेयर की तस्‍वीर

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • मंगल ग्रह पर मिला हाथी जैसा जीव! अपने दावे के साथ एलियन रिसर्चर ने शेयर की तस्‍वीर
    1/5

    मंगल ग्रह पर मिला हाथी जैसा जीव! अपने दावे के साथ एलियन रिसर्चर ने शेयर की तस्‍वीर

    पृथ्‍वी के बाहर जीवन की तलाश की बात होती है, तो सबसे पहले नाम आता है मंगल (Mars) ग्रह का। हालांकि इसमें वैज्ञानिक सफलता मिलना बाकी है, लेकिन समय-समय पर ऐसे दावे सामने आते हैं, जो यह साबित करना चाहते हैं कि मंगल ग्रह पर वर्षों से कोई सभ्‍यता निवास कर रही है। ऐसे ही एक दावे के तहत स्व-घोषित एलियन रिसर्चर ‘स्कॉट वारिंग' ने मंगल ग्रह को लेकर बड़ी बात कही है।
  • मंगल ग्रह पर मिला हाथी जैसा जीव! अपने दावे के साथ एलियन रिसर्चर ने शेयर की तस्‍वीर
    2/5

    मंगल ग्रह पर मिला हाथी जैसा जीव! अपने दावे के साथ एलियन रिसर्चर ने शेयर की तस्‍वीर

    तस्‍वीरों का अध्‍ययन करने के बाद वारिंग ने लाल ग्रह की संरचनाओं के बीच कुछ अजीब देखा। UFO साइटिंग्स डेली वेबसाइट के जरिए रिसर्चर ने इस खोज को हाथी-जैसा क्रिएचर बताया है। उन्होंने यूएफओ साइटिंग्स डेली पर लिखा- 'आज मुझे मंगल ग्रह की तस्वीर में कुछ दिलचस्प प्राचीन एलियन कलाकृतियां मिलीं।
  • मंगल ग्रह पर मिला हाथी जैसा जीव! अपने दावे के साथ एलियन रिसर्चर ने शेयर की तस्‍वीर
    3/5

    मंगल ग्रह पर मिला हाथी जैसा जीव! अपने दावे के साथ एलियन रिसर्चर ने शेयर की तस्‍वीर

    उन्‍होंने कहा कि इनमें सबसे अलग एक छोटे सूंड वाली हाथी जैसे प्राणी की मूर्ति है। वह नीचे बैठा है और बाईं ओर देख रहा है। उन्‍होंने दावा किया कि वहां 'मोटे होंठ, खुले मुंह, गोल नाक और दो आंखों वाला एक विशाल चेहरा भी है। उन्‍होंने लिखा कि यह बिना किसी संदेह के मंगल ग्रह पर जीवन होने का प्रमाण है। वारिंग ने कई और तस्‍वीरें भी शेयर की हैं।
  • मंगल ग्रह पर मिला हाथी जैसा जीव! अपने दावे के साथ एलियन रिसर्चर ने शेयर की तस्‍वीर
    4/5

    मंगल ग्रह पर मिला हाथी जैसा जीव! अपने दावे के साथ एलियन रिसर्चर ने शेयर की तस्‍वीर

    दरअसल, नासा ने अपनी हालिया तस्‍वीर में मंगल ग्रह पर चमकदार धातु के बारे में बताया है। इस बारे में दुनियाभर के एक्‍सपर्ट अपनी राय दे रहे हैं। हालांकि ज्‍यादातर का यही मानना है कि वह धातु नासा के ही किसी लैंडिंग इंस्‍ट्रूमेंट का हिस्‍सा हो सकती है। खुद नासा के विशेषज्ञों का कहना है कि वह एक थर्मल ब्‍लैंकेट है। यह उस जगह से दो किलोमीटर दूर पाया गया, जहां नासा के रोवर ने लैंड किया था।
  • मंगल ग्रह पर मिला हाथी जैसा जीव! अपने दावे के साथ एलियन रिसर्चर ने शेयर की तस्‍वीर
    5/5

    मंगल ग्रह पर मिला हाथी जैसा जीव! अपने दावे के साथ एलियन रिसर्चर ने शेयर की तस्‍वीर

    वारिंग के मुताबिक इससे पहले भी उन्होंने ग्रह की सतह पर एक बंदर को बैठा हुआ देखा था। तब भी उन्‍होंने वैज्ञानिकों से इस तरफ ध्‍यान देने को कहा था। वारिंग एक बेबी पोलर बियर, एक डार्क लेडी और स्‍पेस कार्ब यानी केकड़े की तस्‍वीर भी शेयर कर चुके हैं। इस बार भी नासा की ओर से शेयर की गई एक इमेज में वारिंग ने हाथी जैसे क्रिएचर को खोज लेने का दावा किया है। हाल में मंगल ग्रह पर एक टावरनुसा बिल्डिंग होने का अनुमान भी लगाया गया था।
Comments
 
 

विज्ञापन

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »