विज्ञापन

शेव करते हुए ना करें ये गलतियां

शेव करते हुए अक्‍सर लड़के कुछ गलतियां करते हैं.

  • अगर आप घर में शेव में बनाते हैं तो पुराने ब्लेड का प्रयोग न करें.
  • शेविंग क्रीम या जेल का उपयोग जरूर करें. वरना त्‍वचा कट सकती है.
  • बाहर जाकर शेव कराते हैं तो ध्‍यान रखें कि साफ तौलिए, रेजर आदि का प्रयोग किया जा रहा हो.
  • कई लोग शेविंग करते हुए स्किन को खींचते हैं, ऐसा करने से ब्लेड से कटने का चांस काफी रहता है.
  • शेविंग के बाद स्किन को ठीक से साफ करना बहुत जरूरी होता है. अगर क्रीम लगी रह गई तो यह एलर्जी कर सकती है.
  • शेविंग के लिए सही रेज़र का चयन करना बहुत जरूरी है. साथ ही रेजर को धीरे चलाएं.
  • शेव के बाद हमेशा सारा सामान धोकर और सुखाकर ही शेविंग किट में रखें.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com