होमफोटोघरों में पानी, कंधों पर सामान... दिल्ली बोल रही यमुना मैया बस करो, देखें तस्वीरें
घरों में पानी, कंधों पर सामान... दिल्ली बोल रही यमुना मैया बस करो, देखें तस्वीरें
हर साल बारिश का मौसम दिल्ली के कुछ लोगों के लिए बेबसी और परेशानी बनकर सामने आता है. सालों से यह कहानी दोहराई जा रही है और इस साल भी यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. दरअसल, दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई है और इसके किनारे रहने वाले लोगों के घरों तालाब बने नजर आ रहे हैं. अब ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें लोगों के घरों में पानी है और कंधों पर सामान है. इन तस्वीरों में खुद से पहले अपने आराध्य को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की जद्दोजहद है, कुछ न कर पाने की बेबसी है और खुद को बचाने की कोशिश है. आप भी देखिए दिल्ली की यह तस्वीरें.