विज्ञापन

वाह रहाणे... ये हैं टीम इंडिया की नई 'दीवार'

टीम इंडिया के नए भरोसेमंद अजिंक्य रहाणे मौजूदा सीरीज में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने के करीब हैं। वे अपने पांचवे टेस्ट शतक से सिर्फ 11 रन दूर हैं। दिल्ली टेस्ट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए रहाणे ने धैर्य के साथ खेला। 9 चौकों और 2 छक्के के साथ वे 89 रन बनाकर नॉटआउट हैं। अगर वे मैच के दूसरे दिन 11 रन बना लेते हैं, तो ये भारत में उनका पहला शतक होगा।

  • दिल्ली टेस्ट मैच शुरू होने से पहले हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को बीसीसीआई ने सम्मानित किया।
  • इस मौके पर फिरोजशाह कोटला को वीरेंद्र सहवाग के रंग में दिखा। गेंदबाजी के छोर को 'वीरू 319 एंड' नाम दिया गया।
  • बैटिंग के लिए मुश्किल दिख रहे फिरोजशाह कोटला के विकेट पर अजिंक्य रहाणे की 89 रनों की दमदार पारी ने टीम इंडिया को संकट से उबार लिया।
  • 139 रन पर 5 विकेट गिर जाने के बाद रहाणे ने रवींद्र जडेजा के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
  • टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के नए स्पिनर डेन पीट के आगे परेशान हुए और विकेट गंवा बैठे, जबकि रहाणे जमकर खेलते रहे।
  • 198 के स्कोर पर जडेजा का विकेट गिर जाने पर भी रहाणे ने हौसला नहीं खोया और टिके रहे।
  • उन्होंने 8वें विकेट के लिए अश्विन के साथ 33 रन की साझेदारी की। इससे टीम को सुरक्षित स्कोर तक ले जाने में मदद मिली। रहाणे अगर अश्विन के साथ कल 15 ओवर भी खेल लेते हैं, तो भारत मैच में पकड़ मजबूत कर लेगा।
  • उन्होंने जडेजा के साथ 59 रन की शानदार साझेदारी की, जिसमें उनके 31 रन शामिल रहे।
  • इस पारी में रहाणे ने कप्तान विराट के साथ 70 रन की साझेदारी की, जिसमें उन्होंने 30 रनों का योगदान दिया।
  • 138 पर ही पांच विकेट गिर जाने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम 200 के भीतर ही सिमट जाएगी। जहां सभी बल्लेबाज रन के लिए संघर्ष कर रहे थे, वहीं रहाणे ने शानदार खेल दिखाया।
  • हालांकि रहाणे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे और उन्होंने खुद को साबित भी कर दिखाया था। श्रीलंका में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक बनाया था।
  • टीम इंडिया के नए भरोसेमंद अजिंक्य रहाणे मौजूदा सीरीज में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने के करीब हैं। वे अपने पांचवे टेस्ट शतक से सिर्फ 11 रन दूर हैं। दिल्ली टेस्ट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए रहाणे ने धैर्य के साथ खेला। 9 चौकों और 2 छक्के के साथ वे 89 रन बनाकर नॉटआउट हैं। अगर वे मैच के दूसरे दिन 11 रन बना लेते हैं, तो ये भारत में उनका पहला शतक होगा।
  • जहां सभी बल्लेबाज रन के लिए संघर्ष कर रहे थे, वहीं रहाणे ने शानदार खेल दिखाया।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com