होमफोटोदशहरे से पहले रंग-बिरंगे पुतलों से सजी दिल्ली की सड़कें
दशहरे से पहले रंग-बिरंगे पुतलों से सजी दिल्ली की सड़कें
उत्तर पश्चिम दिल्ली की नजफगढ़ रोड पर राजा रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों से सड़कें सजी हुई हैं. इन्हें कलर्ड पेपर से सजाया गया है. बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से बड़ी संख्या में आने वाले कारीगर लगभग 5,000 रावण के पुतले बनाते हैं. इन पुतलों को दशहरे पर जलाने के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों के रामलीला स्थलों पर ले जाया जाएगा.
अजय कुमार, जिन्हें पुतला बनाने की कला विरासत में मिली है, कहते हैं कि वह 3 से 5 फीट तक छोटे पुतले बनाते हैं क्योंकि वह उन्हें मौसम से बचाने के लिए अपने घर के अंदर तैयार और संग्रहीत कर सकते हैं.