होमफोटोदिल्ली में बारिश, कश्मीर में बर्फबारी.. उत्तर भारत में मौसम ले रहा है फिरकी
दिल्ली में बारिश, कश्मीर में बर्फबारी.. उत्तर भारत में मौसम ले रहा है फिरकी
देश की राजधानी के कई हिस्सों में शुक्रवार तड़के हुई बारिश से शहर में तापमान गिर गया. कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग ने दिनभर बादल छाए रहने की संभावना जताई है.
शुक्रवार की सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान भी पहले ही जता दिया गया था जो कि सही साबित हुआ
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया था कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार की सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश, गरज, बिजली चमकेगी.
जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी ने भले ही ठंड बढ़ा दी हो लेकिन घाटी की खूबसूरत वादियां अब पर्यटकों से भी गुलजार होने लगी है.