रदरफोर्ड ने अंत में 13 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 28 रन बना कर दिल्ली को 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर दे दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (18) ने कुछ अच्छे शॉट्स के साथ शुरुआत की, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा सके और 35 के कुल स्कोर पर उमेश यादव का शिकार बने।
पटेल के आउट होने के बाद कोहली भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और आठवें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर रदरफोर्ड के हाथों लपके गए। कोहली का विकेट 68 के कुल स्कोर पर गिरा। कप्तान के जाने के बाद भी बेंगलोर की रनगति गिरी नहीं थी।