विज्ञापन

IIFA 2016: कैसा लगा आपको इन बॉलीवुड हसीनाओं का ग्रीन कार्पेट लुक?

IIFA 2016: कैसा लगा आपको इन बॉलीवुड हसीनाओं का ग्रीन कार्पेट लुक?

  • स्वप्निल शिंदे की डिजाइन की गई इस काले रंग की ड्रेस और फराह अली खान की नेकपीस में दीपिका पादुकोण बेहद आकर्षक लग रही हैं।
    इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर deepikapadukone ने पोस्ट की है।
  • डिजाइनर जारा उमरीगर की तैयार की गई इस हरे रंग की गाउन में 'दबंग गर्ल' में सोनाक्षी सिन्हा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
    इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर aslisona ने पोस्ट की है।
  • कलर को-ऑर्डिनेटेड: विक्रम फडनिस के डिजाइनर गाउन में बिपाशा और बंदगले कुर्ते में करण सिंह ग्रोवर खूब जंच रहे हैं।
    इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर bipashabasu ने पोस्ट की है।
  • आइफा ग्रीन कार्पेट के लिए बिपाशा ने साब्यासाची की डिजाइन की गई हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी।
    इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर bipashabasu ने पोस्ट की है।
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह एक्टर्स ने भी अपने आइफा लुक को बेहद गंभीरता से लिया। इसकी एक बानगी आपके सामने है। शांतनु एंड निखिल की इस डिजाइनर आउटफिट में रितेश जंच रहे हैं।
    इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर riteishd ने पोस्ट की है।
  • कुणाल रावल की डिजाइनर सूट में शाहिद बेहद शानदार लग रहे हैं।
    इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर shahidkapoor ने पोस्ट की है।
  • आइफा ग्रीन कार्पेट पर लारा दत्ता पति और टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के साथ नजर आईं।
    इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर larabhupathi ने पोस्ट की है।
  • फिल्म 'हेट स्टोरी 3' फेम एक्ट्रेस डेजी शाह ने आइफा के ग्रीन कार्पेट के लिए पायल सिंघल की डिजाइन की गई क्रॉप टॉप और स्कर्ट को चुना।
    इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर trishadjani ने पोस्ट की है।
  • फिल्म 'दम लगा के हईशा' फेम एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने पहले आइफा इवेंट के लिए बेहत उत्साहित हैं। उन्होंने गीशा डिज़ाइंस की सफेद ड्रेस पहनी
    इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर psbhumi ने पोस्ट की है।
  • नरगिस फाखरी ने मोनिशा जयसिंह का डिज़ाइनर ब्लू सूट पहना था, जिसके स्लीव्स ने सबका ध्यान खींचा।
    इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर nargisfakhri ने पोस्ट की है।
  • जंप सूट और लाल रंग की लिपस्टिक में अथिया शेट्टी ने सबको इंप्रेस किया।
    इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर athiyashetty ने पोस्ट की है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com