होमफोटोपुडुचेरी के पास तट से टकराया चक्रवाती तूफ़ान निवार, चेन्नई और पुडुचेरी में भारी बारिश
पुडुचेरी के पास तट से टकराया चक्रवाती तूफ़ान निवार, चेन्नई और पुडुचेरी में भारी बारिश
चक्रवाती तूफान निवार कमजोर होकर अति गंभीर श्रेणी से गंभीर श्रेणी में आ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 26 नवंबर को तड़के 2:30 बजे तट से टकराने के साथ इसकी 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार घटकर 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई.
निवार को नंबर 1 श्रेणी "गंभीर चक्रवाती तूफान" की श्रेणी में रखा गया. चक्रवात निवार से घरों को नुकसान, बिजली लाइनों के उखड़ने और फसलों के नष्ट होने की संभावना है. फोटो: पीटीआई