विज्ञापन

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने किया बांग्‍लादेश को पस्‍त, दर्ज की शानदार जीत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 का दूसरा सेमीफाइनल एजबेस्टन के बर्मिंघम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया. डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश करके एक बार फिर चैंपियन बनने की उम्मीदें जगा दी हैं.

  • शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 8,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में कोहली ने नाबाद 96 रन बनाए.
  • वहीं इस जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा. रोहित की नाबाद 123 रनों की पारी के दम पर भारत ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया.
  • कोहली और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए 178 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.
  • बांग्लादेशी गेंदबाजी की कमान मशरफे मुर्तजा ने संभाली.
  • 15वें ओवर में शिखर धवन 46 रन पर मोसादेक हुसैन को कैच दे बैठे.
  • भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन अब तक हुई सभी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़ा है.
  • भारतीय गेंदबाज केदार जाधव ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए.
  • भारत के खिलाफ बांग्लादेश बल्‍लेबाज साबीर रहमान काफी आक्रामक नजर आए.
  • विराट ने हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी की कमान सौंपी. उन्होंने तमीम को बोल्ड कर दिया, लेकिन नोबॉल हो गई.
  • बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com