होमफोटोकोरोना: दिल्ली में पाबंदियों के चलते लोग हुए परेशान, मेट्रो के बाहर दिखीं लंबी कतारें
कोरोना: दिल्ली में पाबंदियों के चलते लोग हुए परेशान, मेट्रो के बाहर दिखीं लंबी कतारें
भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे के बीच तथा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 'येलो अलर्ट' जारी कर दिया है. स्कूल,कॉलेज,सिनेमा हॉल,जिम,योगा क्लास और ऑफिस बंद किए जाने के आदेश है. वहीं दिल्ली मेट्रो 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ चल रही है. अब इससे यात्रियों की लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा हैं.
आज सुबह से ही लक्ष्मी नगर और अक्षरधाम सहित कई मेट्रो स्टेशनों के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. फोटो: कमल किशोर (पीटीआई)
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन ने यह घोषणा की थी कि कोरोना रूल्स के चलते मेट्रो कोच में केवल 50 फीसदी सीटों पर ही यात्री सफर कर पाएंगे. फोटो: कमल किशोर (पीटीआई)