विज्ञापन

राष्ट्रमंडल खेल 2022: छठे दिन भारत ने कई मुकाम हासिल किए

तूलिका मान ने जूडो में रजत पदक जीता जबकि तेजस्विन शंकर ने पुरुषों की ऊंची कूद के फाइनल में कांस्य पदक अपने नाम किया.

  • एथलेटिक्स में, हाई-जम्पर तेजस्विन शंकर ने कांस्य पदक जीता. (ट्विटर)
  • जूडोका तुलिका मान ने 78 किग्रा से अधिक के फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन से हारकर जूडो में रजत पदक जीता.(ट्विटर)
  • पुरुष एकल स्क्वैश में, सौरव घोषाल ने इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप को हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का पहला एकल पदक जीता.(ट्विटर)
  • गुरदीप सिंह ने पुरुषों की 101+ किग्रा भारोत्तोलन स्पर्धा में कांस्य पदक भी जीता.(ट्विटर)
  • भारत ने महिला क्रिकेट ग्रुप ए मैच में बारबाडोस को 100 रनों से हराया. इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.(ट्विटर)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com