होमफोटोछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: 20 सीटों पर वोटिंग जारी, बूथों पर दिखी वोटर्स की लंबी कतारें
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: 20 सीटों पर वोटिंग जारी, बूथों पर दिखी वोटर्स की लंबी कतारें
छत्तीसगढ़ में आज यानी 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है और यह शाम को 5 बजे तक चलेगी. पहले चरण के तहत नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों की 20 सीटों पर मतदान अलग-अलग समय पर हो रहा है.
पहले चरण में 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे तो वहीं बाकी की 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. फोटोः पीटीआई
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में वोटर्स पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. फोटोः पीटीआई
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 16 विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां महिलाएं निर्णायक भूमिका में हैं. इन सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है. फोटोः पीटीआई
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है. मतदान प्रक्रिया सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में कराई जा रही है. फोटोः पीटीआई