विज्ञापन

Chardham yatra 2024: चारधाम में दिखा भक्‍तों का सैलाब, अब बिना रजिस्‍ट्रेशन एंट्री नहीं

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हुई है और यहां भारी संख्‍या में श्रद्वालु पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ के चलते यहां व्यवस्था चरमरा गई है. भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन ने रजिस्‍ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया है.

  • इस बार चारधाम यात्रा में अभी तक पिछले सभी रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं. फोटो: पीटीआई
  • अब तक यमुनोत्री में 59,158, गंगोत्री में 51,378, केदारनाथ में 1,26,306 व बदरीनाथ धाम में 39,574 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.फोटो: पीटीआई
  • यमुनोत्री धाम के लिए 4,21,366, गंगोत्री धाम के लिए 4,78,576, केदारनाथ धाम के लिए 9,00,707, बद्रीनाथ धाम के लिए 8,13,558 और हेमकुंड साहिब के लिए 59,312 श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. फोटो: पीटीआई
  • पिछले साल यमुनोत्री के बाद गंगोत्री में 29 मई को रिकॉर्ड 13,670 तीर्थयात्री एक दिन में पहुंचे थे, जो इस साल गत दिवस 18,973 हो गया.फोटो: पीटीआई
  • केदारनाथ मंदिर में शिव के दर्शन के लिए रात से ही भक्‍त लम्‍बी लम्‍बी लाइनों में लगे हुए नजर आ रहे हैं.फोटो: पीटीआई
  • सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के लिए श्रद्धालुओं ने कराया है.फोटो: पीटीआई
  • भक्तों के लिए बद्रीनाथ मंदिर को गेंदे के फुलों से सजाया गया. फोटो: पीटीआई
  • बद्रीनाथ मंदिर के बाहर भक्‍तों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. फोटो: पीटीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com