Cannes 2022: रेड कारपेट पर छाया तमन्ना भाटिया और पूजा हेगड़े का दिलकश अंदाज़
Updated: May 19, 2022 15:00 IST पूजा हेगड़े और तमन्ना भाटिया फ्रेंच रिवेरा में अपना जादू बिखेर रही हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं उनके अब तक के कान्स स्टाइल पर.
अपने डेब्यू रेड कारपेट के लिए, तमन्ना ने थाई-हाई स्लिट ब्लैक गाउन पहना था. इसके साथ उन्होंने शीयर केप लेयर किया था.
बाहुबली स्टार तमन्ना भाटिया का आउटफिट यानिना कॉउचर द्वारा डिजाइन किया गया था.
वहीं दिन में एक्ट्रेस ने अमित अग्रवाल का यह प्रिंटेड पीस पहना था.
तमन्ना के कान्स वॉर्डरोब में उनका बॉल गाउन अवतार कमाल का लग रहा था. उन्होंने पहले दिन गौरी और नैनिका द्वारा डिज़ाइन किया गया गाउन पहना था.
तमन्ना ने अपने कान्स ट्रिप की शुरुआत बर्शका के पेस्टल मिक्स एंड मैच ड्रेस से की थी.
इस बीच, पूजा हेगड़े फेदर मैसन गीआना यूनेस बॉल गाउन में रेड कारपेट पर छा गईं.
पूजा हेगड़े का रेड कारपेट अंदाज़ कमाल का था.
पूजा हेगड़े क्रीम कलर के इस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं इससे पहले पूजा ने फ्लोरल प्रिंट वाली व्हाइट ड्रेस पहनी थी, जिसे होनायदा ने डिजाइन किया था.
