विज्ञापन

G20: भारत पहुंचकर बोले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक- 'मुझे भारत से प्यार, यहां मेरा परिवार'

जी20 समिट को लेकर अंतरराष्‍ट्रीय नेताओं का दिल्‍ली पहुंचना जारी है. इसी कड़ी में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत आ चुके हैं. उनके साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी भारत आई हैं.

  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार से शुरू हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे हैं. फोटो:एएनआई
  • पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ सुनक का एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस और वरिष्ठ राजनयिकों ने स्वागत किया. फोटो:एएनआई
  • सुनक ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स' पर कहा, ‘‘जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचा हूं. मैं कुछ ऐसी चुनौतियों का समाधान करने के लिए वैश्विक नेताओं से मिल रहा हूं, जो हममें से प्रत्येक पर प्रभाव डालती हैं. केवल मिलकर ही हम इस कार्य को पूरा कर सकते हैं.''फोटो:एएनआई
  • नई दिल्ली में ब्रिटिश काउंसिल विजिट के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने छात्रों से मुलाकात की.फोटो:एएनआई
  • नई दिल्ली में ब्रिटिश काउंसिल विजिट के दौरान अपने बीच ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को पाकर छात्र भी काफी खुश नजर आए. फोटो: एएनआई
  • यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति शुक्रवार को नई दिल्ली में अपनी यात्रा के दौरान ब्रिटिश काउंसिल के कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए.फोटो:एएनआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com