NDTV Khabar

जाते-जाते भी कमाल कर गए 'तूफानी' मैक्कलम

Updated: 20 फ़रवरी, 2016 01:19 PM

वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद न्यूजीलैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम ने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया है। शनिवार को अपने करियर का अंतिम मैच खेलने के लिए तैयार ब्रैंडन मैक्कलम।

जाते-जाते भी कमाल कर गए 'तूफानी' मैक्कलम

वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद न्यूजीलैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम ने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया है। शनिवार को अपने करियर का अंतिम मैच खेलने के लिए तैयार ब्रैंडन मैक्कलम।

जाते-जाते भी कमाल कर गए 'तूफानी' मैक्कलम

मैक्कलम ने अपने टेस्ट करियर में एक भी मैच न मिस करते हुए लगातार 100 टेस्ट मैच खेलें है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के एक मात्र क्रिकेटर हैं।

जाते-जाते भी कमाल कर गए 'तूफानी' मैक्कलम

अपने आखिरी मैच के लिए मैदान पर उतर रहे मैक्कलम को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

जाते-जाते भी कमाल कर गए 'तूफानी' मैक्कलम

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ब्रैंडन मैक्कलम के साथ हैंडशेक करते हुए।

जाते-जाते भी कमाल कर गए 'तूफानी' मैक्कलम

शानदार शॉट लगाकर गेंद को सीमा पार भेजते हुए ब्रैंडन मैक्कलम।

जाते-जाते भी कमाल कर गए 'तूफानी' मैक्कलम

मैक्कलम ने सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और वे महज 34 गेंदों में ही 50 के स्कोर पर पहुंच गए थे।

जाते-जाते भी कमाल कर गए 'तूफानी' मैक्कलम

मैदान पर लंच ब्रेक के बाद अपनी आतिशी पारी की दोबारा शुरुआत करने के इंतजार में बैठे मैक्कलम।

जाते-जाते भी कमाल कर गए 'तूफानी' मैक्कलम

कोरी एंडरसन ने मैक्कलम का पूरा साथ दिया और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई।

जाते-जाते भी कमाल कर गए 'तूफानी' मैक्कलम

लंच-ब्रेक के बाद मैक्कलम ने टेस्ट क्रिकेट का अब तक का सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने ये शतक महज 54 गेंदों पर जड़ कर मिस्बाह और विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

जाते-जाते भी कमाल कर गए 'तूफानी' मैक्कलम

ब्रैंडन मैक्कलम ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में 78 गेंदों पर 145 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 21 चौके और छह छक्के लगाए।

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com