विज्ञापन

जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं आलिया-दीपिका और सोनम...

फिल्मों में रोमांटिक, एक्शन, हॉरर से लेकर संजीदा भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं.

  • आलिया भट्ट ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है. 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने वाली आलिया ने स्कूल के बाद ही फिल्मी करियर शुरू कर दिया था. फिर लगातार मिल रहे ऑफर्स की वजह से 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी.
  • दीपिका पादुकोण ने बेंगलुरु के सोफिया हाई स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई पूरी करने के बाद माउंट कारमेल कॉलेज बेंगलुरु में एडमिशन लिया, लेकिन मॉडलिंग के चलते बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी. हालांकि, बाद में दीपिका पत्राचार के माध्यम से ग्रैजुएशन पूरा करना चाहती थीं, लेकिन फिल्मों में बिजी होने के चलते ऐसा नहीं कर पाईं.
  • मुंबई के आर्य विद्या मंदिर से 12 तक पढ़ने के बाद सोनम कपूर ने पत्राचार के जरिए ग्रैजुएशन करने के लिए एडमिशन लिया, लेकिन बीच में पढ़ाई छोड़ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर ली. एक इंटरव्यू में सोनम ने कहा था, "मैंने 12वीं की पढ़ाई बीच में छोड़ दी और अभिनेत्री बन गई, क्योंकि मैं चार साल तक इंतजार नहीं कर सकती थी."
  • कैटरीना कैफ का बचपन करीब 18 देशों में बीता. लगातार ट्रैवलिंग करने की वजह से वह कभी स्कूल नहीं गईं. उन्हें पढ़ाने के लिए होम ट्यूटर लगाया गया था. महज 14 साल की उम्र में कैटरीना ने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर दी थी.
  • करिश्मा कपूर सिर्फ पांचवीं पास हैं. छठी क्लास के दौरान उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. वहीं, उनकी छोटी बहन करीना कपूर ने जमनाबाई नर्सरी स्‍कूल (मुंबई) और वेलहम गर्ल्‍स स्‍कूल (देहरादून) से पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्‍होंने मीठीबाई कॉलेज (मुंबई) से कॉमर्स की दो साल की पढ़ाई की.
  • लखनऊ, बरेली, लेह, अंबाला जैसे शहरों में शुरुआती पढ़ाई के बाद प्रियंका चोपड़ा ने हाई स्कूल तक की पढ़ाई अमेरिका में की थी. आगे की पढ़ाई उन्होंने बरेली के आर्मी स्कूल से की. मिस इंडिया बनने और मॉडलिंग में आने से पहले उन्होंने कुछ दिनों तक मुंबई का जय हिंद कॉलेज अटेंड किया था.
  • मुंबई के आर्य विद्या मंदिर से स्कूलिंग पूरी करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने श्रीमाठी नाठीबाई दामोदर ठाकरे वुमन यूनिवर्सिटी से फैशन डिजाइनिंग की डिग्री ली है.
  • ऐश्वर्या राय ने मुंबई के जयहिंद कॉलेज से एक साल पढ़ाई के बाद आर्किटेक्चर की पढ़ाई के लिए रहेजा कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन पढ़ाई अधूरी छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. मिस वर्ल्ड बनने के बाद फिल्मों में बिजी होने के कारण उन्होंने ग्रैजुएशन पूरा नहीं किया.
  • बिपाशा बसु 12वीं पास हैं. वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं, पर तभी मॉडलिंग के लिए ऑफर मिलने लगे और उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
  • लंदन के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री लेने के बाद परिणीति चोपड़ा ने फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.
  • कॉलेज के दिनों से ही विद्या बालन टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थीं, लेकिन उन्होंने करियर के लिए पढ़ाई कभी नहीं छोड़ी. मुंबई के सेंट एन्थॉनी गर्ल्स हाई स्कूल से स्कूलिंग के बाद विद्या ने सेंट जेवियर कॉलेज से सोशियोलॉजी में ग्रैजुएशन किया.
  • शिमला के कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रीति जिंटा ने शिमला के सेंट बेडेस कॉजेल से क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री ली है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com