रेट्रो अंदाज में दिल जीतते नज़र आए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह
Updated: Apr 26, 2022 13:50 IST
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह में इतनी एनर्जी हैं कि उनका हर अंदाज लोगों को उनका दीवाना बना देता है. अब उनके सॉन्ग लॉन्च की लेटेस्ट तस्वीरों को ही देख लीजिए.
अगर हम बात करें बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के लुक की तो उनका आउटफिट इस बार बहुत ही रंगीन था साथ ही में उनका स्टाइल 'फायरक्रेकर' के जैसे नज़र आया.
स्टाइल तो उनका धमाल था ही पर उन्होंने स्टेज पर अपने एनर्जी की धूम से सबको इंप्रेस किया.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते हुए.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह दुपट्टा के साथ पोज़ देते हुए.
इस तस्वीर में लोगों की विंटेज कार कम ही नज़र जा रही है क्योंकि रणवीर काफी आकर्षक लग रहे हैं.
इस फोटो की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है. उनकी आगामी फिल्म 'जयेशभाई ज़ोरदार' का तो नहीं पता मगर उनकी ज़ोरदार एंट्री ने सबका दिल जीत लिया है.