NDTV Khabar

Bigg Boss 12: बिग बॉस में हुई विकास गुप्ता की एंट्री, घर के सदस्यों को बताया क्या न करें

Updated: 27 सितंबर, 2018 07:15 PM

बिग बॉस 12 का रोमांचक सफर और रोमांचक हो चुका है.घर में पिछले सीजन के रनरअप विकास गुप्ता दाखिल हुए हैं.

Bigg Boss 12:  बिग बॉस में हुई विकास गुप्ता की एंट्री, घर के सदस्यों को बताया क्या न करें

बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) को थोड़ा और भी इंटरेस्टिंग बनाने के लिए पिछले साल के मास्टरमाइंड प्लेयर कहलाने वाले पूर्व कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने घर में एंट्री की. विकास गुप्ता अपने शातिर खेल के चलते बिग बॉस सीजन 11 के फिनाले तक पहुंचे थे.

Bigg Boss 12:  बिग बॉस में हुई विकास गुप्ता की एंट्री, घर के सदस्यों को बताया क्या न करें

विकास बिग बॉस सच का आइना लेकर घर के सदस्यों के पास गए और अब तक बिग बॉस के घर में हुई घटनाओं के सच से उन्हें रूबरू कराया.

Bigg Boss 12:  बिग बॉस में हुई विकास गुप्ता की एंट्री, घर के सदस्यों को बताया क्या न करें

विकास गुप्ता घर में मौजूद सभी सदस्यों को सही सुझाव देते हुए नजर आए. उन्होंने श्रीसंत को बताया कि बाहर भागने या टास्क से दूर रहने के बजाए आपको घर में दिमाग से काम लेना होगा, वरना आप एविक्ट हो जाएंगे.

Bigg Boss 12: बिग बॉस में हुई विकास गुप्ता की एंट्री, घर के सदस्यों को बताया क्या न करें

इतना ही नहीं, विकास ने उर्वशी वाणी के खेल की तारीफ की, क्योंकि वह सोमी खान की सच्चाई को बाहर लाईं. जसलीन मथारू अनूप जलोटा के पास गईं और उन्होंने बहुत ही प्यार से उनके गाल और फिर उनके माथे को चूमा. अनूप जलोटा ने भी इस पर चुटकी ली और कहा कि वे इन निशानों को धोने वाले नहीं हैं. इस बात पर सभी घरवाले हंसते हैं और उनके प्यार को देखकर इमोशनल हो जाते हैं.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com