विज्ञापन

Bholaa Collection Day 6: अजय देवगन की फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ के पार, ये रहा छठे दिन का आंकड़ा

छठा दिन Bholaa को 50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के पार ले आया है। फिल्म ने बुधवार तक करीब 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था

  • Bholaa Box Office Collection Day 6: अजय देवगन और तब्‍बू की फ‍िल्‍म ‘भोला' ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अपने पांचवे दिन तक 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया था। लेकिन, छठा दिन फिल्म को इस आंकड़े से पार ले गया है। शुरुआती चार दिन अच्छा कलेक्शन करने के बाद फिल्म पिछले दो दिनों से अच्छी कमाई करने में विफल रही है।
  • इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, Bholaa ने भारत में अबतक 53.58 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। आज, यानी बुधवार को फ‍िल्‍म का कलेक्शन मंगलवार के समान फीका ही दिखाई दिया। जहां एक ओर शुरुआती चार दिनों में फिल्म ने करीब 45 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, पिछले दो दिनों में फिल्म करीब 9 करोड़ ही इकट्ठा कर सकी।
  • 30 मार्च को रिलीज हुई भोला ने पहले दिन सभी भाषाओं में लगभग 11.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी। Sacnilk के आंकड़े बताते हैं कि भोला के कलेक्‍शन में दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को फ‍िल्‍म ने 7.4 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह दो दिनों में भोला ने 18.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। शनिवार को कलेक्‍शन में उछाल देखने को मिला और भोला ने करीब 12.2 करोड़ रुपये बटोरे, रविवार को कलेक्‍शन में और इजाफा हुआ।
  • फ‍िल्‍म ने रविवार को भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 13.48 करोड़ रुपये का करोबार किया, जो शनिवार के मुकाबले 10.49 फीसदी ज्‍यादा रहा। 4 दिनों में फ‍िल्‍म भारत में 44.28 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी थी। ये आंकड़े Sacnilk के हैं और Gadgets 360 इनकी पुष्टि नहीं करता है।
  • ‘भोला' साल 2019 में आई तमिल फ‍िल्‍म 'कैथी' का ऑफ‍िशियल रीमेक है। ट्रेलर देखकर ही पता लग गया था कि फ‍िल्‍म को उत्तर प्रदेश के बैकग्राउंड पर सेट किया गया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद एक यूजर ने भोला को पठान (Pathaan) से भी बेहतर बता दिया था। अपने ट्वीट में यूजर ने लिखा था कि फ‍िल्‍म का निर्देशन, विजुअल्‍स और सिनेमैटोग्राफी देखी जाए तो भोला फ‍िल्‍म पठान से कहीं ज्‍यादा बेहतर है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com