विज्ञापन

खेसारी लाल यादव की बीवी की 10 तस्‍वीरें

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव बेहद खूबसूरत हैं.

  • भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अक्‍सर पत्‍नी चंदा यादव संग तस्‍वीरें शेयर करते रहते हैं. Pic- chanda_yadav27/Instagram
  • खेसारी ने एक इंटरव्यू में कहा था, शादी के बाद जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन प्यार और समझदारी से ही रिश्ता मजबूत होता है. Pic- chanda_yadav27/Instagram
  • खेसारी ने 2006 में चंदा देवी से शादी की थी. ये कपल भोजपुरी इंडस्ट्री में एक मिसाल माना जाता है. Pic- chanda_yadav27/Instagram
  • इस शादी से खेसारी लाल के दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी हैं. Pic- chanda_yadav27/Instagram
  • हर पर्व पर कपल साथ दिखता है और उनकी ये तस्‍वीरें फैंस को खूब पसंद आती हैं. Pic- chanda_yadav27/Instagram
  • खेसारी लाल यादव अपनी सफलता का क्रेडिट पत्‍नी चंदा को देते हैं. वे कहते हैं कि स्‍ट्रगल के दिनों में पत्‍नी ने बहुत सपोट किया था. Pic- chanda_yadav27/Instagram
  • चंदा यादव इतने बड़े सुपरस्‍टार की वाइफ होने के बावजूद सिंपल लाइफ जीती हैं. इसलिए लोग उन्‍हें इतना पसंद करते हैं. Pic- chanda_yadav27/Instagram
  • हाल ही में खेसारी लाल यादव पत्नी चंदा यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए हैं.Pic- chanda_yadav27/Instagram
  • चंदा यादव इंस्‍टाग्राम पर भी एक्टिव हैं. यहां उनके 279K फॉलोअर्स हैं. Pic- chanda_yadav27/Instagram
  • चंदा यादव जब भी खेसारी लाल यादव के साथ फोटोज शेयर करती हैं, लोग उन्‍हें भरपूर प्‍यार देते हैं. Pic- chanda_yadav27/Instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com