Banega Swasth India Season 9 Finale: कैपेंन के एंबेसडर अमिताभ बच्चन के टॉप 5 कोट्स
स्वतंत्रता दिवस पर, एनडीटीवी-डेटॉल ने भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले कैपेंन - बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीज़न 9 के समापन समारोह के दौरान कैपेन के एंबेसडर अमिताभ बच्चन ने अभियान के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि भारत 'लक्ष्य संपूर्ण स्वास्थ्य का' को प्राप्त करने के लिए कैसे आगे बढ़ सकता है. पेश हैं इस आयोजन के दौरान बच्चन के टॉप पांच कोट्स.
-
'स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारे पास कई विशेषज्ञ हैं. अब, अधिक से अधिक चर्चाएं स्वास्थ्य को लेकर हैं. मेरा मानना है कि यह सरकार की ओर से एक स्वास्थ्य परिषद बनाने का सबसे अच्छा समय है, जहां लोग बैठते हैं, बात करते हैं और बीमारियों और उसके इलाज के लिए आवश्यक कदमों के बारे में चर्चा करते हैं. मेरा मानना है कि इससे सभी के लिए स्वास्थ्य के हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने में काफी मदद मिल सकती है. कोविड-19 के दौरान, किसी को नहीं पता था कि इस खतरनाक बीमारी का क्या किया जाए. लेकिन उस दौरान जो अद्भुत बात हुई वो ये कि जो भी डॉक्टर, जिस भी देश में बैठा हो, वो अपना ज्ञान एक-दूसरे के साथ शेयर करने लगा और धीरे-धीरे हमने देखा कि भारत कैसे सहजता से इस महामारी से लड़ गया. तो, इसी तरह, अगर हम डॉक्टरों और विशेषज्ञों की एक टीम बना सकें और एक स्वास्थ्य के लिए एक परिषद बना सकें, जो सभी के लिए सुलभ हो, तो यह बहुत उपयोगी होगा.'
-
'लोगों को पोलियो की दवा के बारे में समझाने और यह उनके लिए क्यों अच्छा है, यह समझाने में हमें लगभग आठ साल लग गए. बहुत सारे समुदायों ने कहा कि आप हमें जहर दे रहे हैं, इसलिए, हमें उन्हें समझाने में बहुत समय और ऊर्जा खर्च करनी पड़ी, यह जमीनी स्तर के कैंपेन के महत्व को उजागर करता है.'