यामाहा ने V3 को बेहतरीन लुक और स्टाइल देने के साथ ही इसे शानदार अपडेट दिया है. कंपनी ने R15 की डिज़ाइन यामाहा की और भी ज़्यादा दमदार बाइक्स R6 और R1 से मिलती-जुलती बनाई है.
यामाहा ने YZF-R15 V3 में नया इंस्ट्रुमेंट कंसोल, डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ डुअल एलईडी हैडलैंप क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्ट करने के लिए यूएसबी सॉकेट दिया गया है.