विज्ञापन

Asian Games से पहले यह भारतीय खिलाड़ी हुआ चोटिल, अब इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को इस मेगा इवेंट के लिए रवाना होने से पहले बड़ा झटका लगा है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 की वजह से बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए एक युवा टीम का चयन किया है. इस टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं.

  • एशियन गेम्स 2023 में जाने वाली भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट की तैयारी शुरू करने से पहले ही झटका लगा है. फोटो: ANI
  • बेंगलुरु में टीम को दो हफ्ते के कैंप में हिस्सा लेना था लेकिन इस कैंप में शामिल होने से पहले ही युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी चोटिल हो गए हैं. फोटो: ANI
  • बीसीसीआई जल्द ही मावी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम चीन में होने वाले एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी. फोटो: @Instagram/shivam_mavi
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक अब बीसीसीआई शिवम मावी की जगह के लिए अब उमरान मलिक पर भरोसा जता सकता है. फोटो: @Instagram/shivam_mavi
  • शिवम मावी को कहां चोट लगी है इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई लेकिन यह तय माना जा रहा है कि मावी चीन नहीं जा सकेंगे. फोटो: @Instagram/shivam_mavi
  • एशियन गेम्स में पुरुष की बी टीम और महिलाओं की मुख्य टीम हिस्सा लेने वाली है. इन गेम्स में टी20 फॉर्मेट में मैच खेले जाएंगे. फोटो: PTI
  • महिला टीम के मैच 19 से 28 सितंबर के बीच खेले जाएंगे वहीं पुरुष टीम के मुकाबले 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होंगे. फोटो: PTI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com