विज्ञापन

'फिलौरी' की शशि और अनुष्‍का शर्मा से मिलने पहुंचे बॉलीवुड सितारे

अनुष्‍का शर्मा ने अपने दोस्‍तों और बॉलीवुड के सितारों के लिए अपनी आने वाली फिल्‍म 'फिलौरी' की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखी. इस स्‍क्रीनिंग में अनुष्‍का के कई दोस्‍त जिसमें शाहरुख खान भी शामिल हैं, पहुंचे.

  • अनुष्‍का की इस फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग में शाहरुख खान नजर आए. शाहरुख ने ट्वीट कर के भी इस फिल्‍म की तारीफ की.
  • शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा डायरेक्‍टर इम्तियाज अली की आने वाली फिल्‍म में एक साथ नजर आने वाले हैं.
  • अनुष्‍का शर्मा इस फिल्‍म में एक भूत का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्‍म 24 मार्च को रिलीज हो रही है.
  • अनुष्‍का की 'फिलौरी' देखने पहुंचीं आलिया भट्ट.
  • अरे यह क्‍या! आलिया यहां अपने कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ पहुंचीं.
  • डायरेक्‍टर और फिल्‍ममेकर इम्तियाज अली भी अनुष्‍का की यह फिल्‍म देखने पहुंचे.
  • रेखा के यह एक्‍सप्रेशन आप मिस नहीं करना चाहेंगे.
  • शायद सोनाक्षी सिन्‍हा अपनी फिल्‍म 'नूर' का गाना 'गुलाबी आंखें' लॉन्‍च करने के बाद सीधें यहां पहुंची हैं.
  • जावेद अख्‍तर अपनी पत्‍नी शबाना आजमी के साथ यहां पहुंचे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com