अनुपम खेर के सिनेमा में 40 साल पूरे, तस्वीरों में देखें जन्म से अब तक का सफर
'विजय 69' में अपने काम को लेकर दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को तारीफें मिल रही हैं. एक्टर का मानना है कि जीवन में हर अनुभव मायने रखता है.
-
आगे लिखा, "कालूमल एस्टेट, जुहू में मेरा पहला वन बीएचके फ्लैट था. इसे बाद कालूमल एस्टेट जुहू में बी23 मैंने खरीदा. शास्त्री नगर सांताक्रुज लिंकिंग रोड एक्सटेंशन में मैं 82 से 83 के बीच रहता था. मैं चार लोगों के साथ रहता था. हम फर्श पर सोते थे और वहां कोई पंखा नहीं था। मैं उन दिनों को कभी नहीं भूल सकता.