होमफोटोऐश्वर्या के पिता के चौथे में पहुंचे अमिताभ, जया और बेटी अराध्या
ऐश्वर्या के पिता के चौथे में पहुंचे अमिताभ, जया और बेटी अराध्या
ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय के पिता के निधन के बाद मंगलवार दोपहर को उनके लिए चौथे की बैठक रखी गई. ऐश्वर्या के पिता की तबियत पिछले कुछ समय से खराब थी और ऐश्वर्या उनकी सेवा में भी लगी हुई थीं.
ऐश्वर्या के पिता के चौथे के इस मौके पर पूरा बच्चन परिवार पहुंचा. अपने नाना के चौैथे पर अराध्या भी नजर आईं. ऐश के पिता का निधन शनिवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुआ था.